रेलवे पीएसयू- राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd.) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 25 नवंबर को कारोबार के दौरान 11 पर्सेंट तक उछल गए। दोनों कंपनियों को बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिला। RITES ने एक्सचेंजों को बताया कि उसे लिंब्डिंग-बरदपुर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। साथ ही, कंपनी को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के लिए भी रिवाइज्ड एस्टिमेट उपलप्ध हुआ है
बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से दो रेलवे PSUs के शेयरों में 10 पर्सेंट से भी ज्यादा का उछाल
