बड़ी परेशानी में डाल सकता है फोन कॉल, यूजर्स के लिए TRAI की एडवाइजरी, न करें ये गलती

ट्राई ने कहा कि यूजर को उन कॉलर्स से सावधान रहने की जरूरत है, जो खुद को TRAI या किसी दूसरे विभाग का कर्मचारी बताते हैं। ये जालसाजों की ट्रिक है, जिसमें वे खुद को किसी अथॉरिटी का एम्प्लॉयी या ऑफिसर बता कर यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं।