बड़े IPO के शोरगुल में इस आईपीओ को किया गया 119 गुना सब्सक्राइब, ₹64 प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में भी तूफान बन रहा शेयर

Phoenix Overseas IPO: फीनिक्स ओवरसीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 20 सितंबर को निवेश के लिए खुला था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, सितंबर 24 तक बोली लगा सकते थे। कंपनी ने फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ प्राइस बैंड 61 रुपये से 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।