
तेजी से बढ़ती महंगाई, सुस्त ग्रोथ, और बढ़ते कर्ज के साथ-साथ वैश्विक बाजारों को एक और वजह से तगड़ा झटका लग रहा है और वह वजह है-जियो पॉलिटिल रिस्क। जियोपॉलिटिकल रिस्क देखने में अप्रत्याशित और अनियंत्रित लगते हैं लेकिन आईएमएफ का मानना है कि इस लेकर देश और वित्तीय संस्थान बेहतर तरीके से तैयार हो सकते हैं और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए। जानिए इसे लेकर कैसी तैयारी होनी चाहिए?