सत्य विजय
ग्वालियर के गोपाल बाग क्षेत्र में पैरोल पर आए सजायाफ्ता कैदी जसवंत सिंह गिल की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड के तार कनाडा से जुड़े हुए हैं, जहां मृतक जसवंत के रिश्तेदारों पर सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप है।पुलिस जांच में सामने आया कि जसवंत सिंह गिल की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। पंजाब के दो शूटर अनमोल और नवजोत को इस काम के लिए हायर किया गया था। 7 नवंबर की शाम जब जसवंत अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाईक पर सवार इन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शूटरों को फरीदपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
कनाडा में बसे रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप
मृतक जसवंत सिंह गिल के कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जसवंत ने साल 2016 में महाराजपुरा क्षेत्र में अपनी पत्नी के ममेरे भाई सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। इस घटना के बाद सुखविंदर का परिवार जमीन बेचकर कनाडा शिफ्ट हो गया था।
उम्रकैद की सजा के बाद पैरोल पर था जसवंत
जसवंत सिंह गिल को 2018 में सुखविंदर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और तभी से वह ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद था। हाल ही में पैरोल पर बाहर आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पंजाब और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने अनमोल और नवजोत को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब प्रोटेक्शन वारंट पर दोनों आरोपियों को ग्वालियर लाने की तैयारी कर रही है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह हत्याकांड पूरी तरह से सुनियोजित था और इसमें कनाडा में बसे जसवंत के रिश्तेदारों की भूमिका की जांच की जा रही है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। वहीं, खुलेआम किसी को मौत के घाट उतार देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: ‘हमने पर्ची-खर्ची को उखाड़कर फेंक दिया…’, बोकारो में जमकर गरजे PM मोदी