निफ्टी, 50 और बैंक निफ्टी जैसे अहम इंडेक्स किस तरफ बढ़ेंगे, यह इस पर तय करता है कि इसमें शामिल स्टॉक्स किस तरफ बढ़ रहा है। इनमें भी सबसे अधिक फर्क अधिक वेटेज वाले स्टॉक्स डालते हैं। अब इन इंडेक्सों में बदलाव होने वाला है तो चेक करें कि किस स्टॉक्स के वेटेज में कितना बदलाव होगा और इससे कितना निवेश या निकासी होगी?
बदलने वाला है Nifty 50 और Nifty Bank, इन कंपनियों में आएगा भारी निवेश तो इनसे होगी धड़ाधड़ निकासी
![बदलने वाला है Nifty 50 और Nifty Bank, इन कंपनियों में आएगा भारी निवेश तो इनसे होगी धड़ाधड़ निकासी 1 market 4 OnSSSD](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/market-4-OnSSSD.jpeg)