IND vs ENG 5th T20 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार (2 फरवरी ) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.टीम इंडिया 5 मैचों सीरीज पहले ही जीत चुकी है. मेजबान भारत सीरीज में 3-1 से आगे है. आखिरी टी20 मैच से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच कैसी है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले क्या करनाA चाहिए. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सीरीज का स्कोर 4-1 से करने का सुनहरा मौका है.
बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, कैसा रहेगा पिच का मिजाज
![बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, कैसा रहेगा पिच का मिजाज 1 ind vs eng 5th t20 2025 02 99a20be36aa1f91055643d29346996e7 3x2 ic3UzP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/ind-vs-eng-5th-t20-2025-02-99a20be36aa1f91055643d29346996e7-3x2-ic3UzP.jpeg)