
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच में खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के स्पिनर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग करने का आरोप लगाया. यूनाइटेड ने टूर्नामेंट में अपनी अजेय बढ़त को जारी रखते हुए 17 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की. जबकि सुल्तान्स को पांच में से चौथे में हार का समाना करना पड़ा.