Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को भी तेजी जारी रही। दिन के कारोबार में शेयर का भाव 6 प्रतिशत बढ़कर 355 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इन 5 दिनों में ही इसमें करीब 50 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एनवायरो इंफ्रा के शेयर अभी हाल ही में 29 नवंबर को लिस्ट हुए हैं
बस 5 दिन में 50% चढ़ा शेयर, पिछले महीने ही आया था IPO, भाव अभी भी ₹400 से कम
![बस 5 दिन में 50% चढ़ा शेयर, पिछले महीने ही आया था IPO, भाव अभी भी ₹400 से कम 1 stocks40 1 L6etab](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/stocks40-1-L6etab.jpeg)