CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रतिमा विसर्जन बिना किसी रुकावट के समय पर हो और इसके लिए धार्मिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी को सुरक्षा की गारंटी दी जाए और घटनास्थल पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने उन अधिकारियों को भी चिन्हित करने का आदेश दिया जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना घटी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
रविवार (13 अक्टूबर) को बहराइच के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान 2 समुदायों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पहले पथराव और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लगी, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना का असर और पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इसके चलते शहर के अलग अलग हिस्सों में विसर्जन जुलूस रोक दिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सात अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान पथराव और गोलीबारी हुई थी। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर तुरंत नियंत्रण करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
SHO हर्दी निलंबित
यूपी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है, वहीं भारी संख्या में भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात है। बता दें दुर्गा पूजा विसर्जन में महाराजगंज बाजार के अंदर राम गोपाल मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान झंडा लगाने को लेकर यह घटना हुई। कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर हल्का पथराव भी किये थे। जिसमें आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज और SHO हर्दी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य अपराधी अभी नहीं पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर की क्राइम कुंडली, जानिए कैसे हुई लॉरेंस गैंग में एंट्री
यह भी पढ़ें: जुर्म की दुनिया में ‘जुल्मी’ के नाम से जाना जाता है जीशान, डोजियर से खुला असली नाम का राज