बहराइच हिंसा: ‘कानून व्यवस्था की स्थिति का खराब…’, मायावती ने सरकार पर साधा निशाना

deccanherald2024 042dd44aaa cc02 41e2 892e fca7fc5c64abmayawati 171430734626216 9 fudAIm

UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ‘‘चिंता’’ व्यक्त की और कहा कि इसका खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की नीयत और नीति पक्षपातपूर्ण नहीं होनी चाहिए। मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, ‘‘उप्र के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक है। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपातपूर्ण नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए, ताकि संबंधित मामला गंभीर नहीं हो तथा शांति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।’’

शांति व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी पहली- मायावती

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शांति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी हैं। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’’

बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘क्लासिक अभिनेता खो दिया…’, अतुल परचुरे के निधन पर CM शिंदे ने जताया दुख, कैंसर से हार गए हैं जंग