नई दिल्ली. सेंचुरियन के मैदान पर बांए हाथ के खिलाड़ियों का बोल बाला रहा. पहले तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा मैदान पर छा गए और बाद में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम रोल अदा किया. इस मैच के दौरान तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.