बांग्लादेश: ईंट के पक्के घरों के सहारे, तूफ़ानों से रक्षा पक्की करने की कोशिश

image560x340cropped GpDpty

बांग्लादेश ने हाल ही में भयंकर बाढ़ का क़हर झेला. ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और सहयोगियों ने, जल सम्बन्धी आपदाओं से निपटने में समुदायों की मदद करने के लिए, बाढ़ के झटकों को सहन करने में मज़बूत घर बनाने की एक पायलट परियोजना शुरू की है. ये घर बनाने के लिए पक्की ईंटों का इस्तेमाल किया जाता है.

प्रातिक्रिया दे