अदाणी पावर झारखंड बकाया पैसे का पेमेंट नहीं होने से बांग्लादेश को अभी बिजली की 50 फीसदी सप्लाई ही कर रही है। पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के डेटा के मुताबिक, अदाणी प्लांट ने 31 अक्टूबर को अपना उत्पादन काफी घटा दिया था। इससे बांग्लादेश में 1,600 मेगावॉट बिजली की कमी हो गई है
बांग्लादेश की बत्ती हो सकती है गुल, अदाणी पावर ने कहा-7 नवंबर तक पैसे नहीं मिलने पर बिजली की सप्लाई बंद कर देगी
![बांग्लादेश की बत्ती हो सकती है गुल, अदाणी पावर ने कहा-7 नवंबर तक पैसे नहीं मिलने पर बिजली की सप्लाई बंद कर देगी 1 adani 4FFSSU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/adani-4FFSSU.jpeg)