Budget 2025 : शनिवार को पेश हुए भारत के बजट से पसोड़ी देशों की किस्मत खुल गई है। भूटान, भारत से सबसे अधिक सहायता प्राप्त करने वाला देश बना हुआ है। भारत ने 2025-26 में भूटान को 2,150 करोड़ रुपये देने जा रहा है। वहीं भारत अपने बजट में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और म्यांमार के लिए भी अच्छी खासे फंड का ऐलान किया है