बांग्लादेश संकट से टेक्सटाइल शेयर उछले, जानिए क्या कहती हैं टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट

textiles s05wB6

JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्लोबल खरीदार भारत पर फोकस करेंगे। 2024 में भारत की अमेरिकी कपड़ा बाजार में हिस्सेदारी 7 फीसदी तक बढ़ गई, जो 2023 में 6 फीसदी थी। इस तरह यूके के कपड़ा बाजार में भारत की हिस्सेदारी 5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है