बांदा में सिर पर चोट लगने से युवक की मौत, वजनदार वस्तु से चोट के निशान मिले

dead 582x344 169 169681248735616 9 sYLr9h

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।  सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अजय कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जानकारी मिली कि कांशीराम कॉलोनी में एक युवक घायलावस्था में पड़ा है जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अजय निगम (36) के रूप में हुई है जिसके सिर में वजनदार वस्तु से चोट के निशान पाए गए हैं।  पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार अजय बांदा शहर के एक मुहल्ले का रहने वाला था और कांशीराम कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा था।सीओ ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और पुलिस को हर बिंदु पर जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।