बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में हो सकती है तगड़ी कमाई

stock market1 FTOCV3

UPL के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें UPL का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 530 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 541 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। हालांकि इसमें 547 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी