बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, L&T, कॉनकॉर, पीबी फिनटेक, आईनॉक्स ग्रीन में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

CHAR KA CHAUKA THUMB 1 qhFBep

L&T के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 3950 के स्ट्राइक वाली कॉल 77.20 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 49 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए