सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत से अधिक और एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्सेस में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा। पिछले हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक ने अपना सबसे अधिक मार्केट कैप गंवाया। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मार्केट-कैप बढ़ाया
बाजार में दूसरे हफ्ते भी रही गिरावट, रुपया निचले स्तर पर गिरा, FIIs ने फिर की बिकवाली
![बाजार में दूसरे हफ्ते भी रही गिरावट, रुपया निचले स्तर पर गिरा, FIIs ने फिर की बिकवाली 1 marketwealth ueOsrl](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/marketwealth-ueOsrl.jpeg)