बाजार में देखने को मिल सकती है एक पुलबैक रैली, कंजम्प्शन और फाइनेंशियल शेयरों में होगी कमाई -श्रीकांत चौहान

MARKET BULL 5jPdHl

श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगर बाजार में दिखी ओवरऑल वीकनेस की बात करें तो इस में 50 फीसदी योगदान ग्लोबल माइक्रोज का था। जबकि, 50 फीसदी योगदान घरेलू बाजार में अर्निंग्स और वैल्यूएशन का था। इंडियन डोमेस्टिक मैक्रोज पर नजर डालें तो काफी हद तक ये स्थिर और अच्छे हैं। तीसरी तिमाही के नतीजे भी पहले से कुछ अच्छे रहे हैं

प्रातिक्रिया दे