अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में अब थोड़ा संभलकर चलना चाहिए। निफ्टी में इस समय 24,300 से 24,800 का बैंड Bermuda Triangle जैसा नजर आ रहा है। इस जोन में निवेशक पोजीशनल ट्रेड नहीं ले सकते हैं। लिहाजा अभी कुछ समय के लिए उनको इंट्राडे रहना होगा। इस समय बाजार में ओवरनाइट ट्रेड में बड़े गैपअप या गैपडाउन का रिस्क बना हुआ है
बाजार में रहें सतर्क, कुछ समय के लिए सिर्फ इंट्राडे पर करें फोकस, पोजीशनल ट्रेडिंग से बचें- अनुज सिंघल
![बाजार में रहें सतर्क, कुछ समय के लिए सिर्फ इंट्राडे पर करें फोकस, पोजीशनल ट्रेडिंग से बचें- अनुज सिंघल 1 market pMvX26](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/market-pMvX26.jpeg)