कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 22 नवंबर को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की। गौतम अदाणी के रिश्वत मामले, ताजा भू-राजनीतिक तनाव और एफआईआई की जारी बिकवाली की आशंकाओं को बाजार ने नजरअंदाज कर दिया। भारतीय इंडेक्सेस ने दो हफ्ते की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ
बाजार में रुका 2 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, घरेलू निवेशकों ने की खरीदारी
![बाजार में रुका 2 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, घरेलू निवेशकों ने की खरीदारी 1 stock7 7fvbdC](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/stock7-7fvbdC.jpeg)