बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने LIC, JSPL, मेट्रोपोलिस हेल्थ, मैस्टेक पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

market down bse arrow 4diQql

JSPL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 882 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। JSPL के शेयर में 860/855 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 895 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए