बाजार में हाहाकार, शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए दिग्गजों ने ग्रासिम, एलटीआईमाइंडट्री, एस्ट्रल, Ikio Lighting पर लगाया दांव

Stock Fall oVj5jb

LTIMindtree के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 5879 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। LTIMindtree के शेयर में 5780 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 5940 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए