बाजार में FD से ज्यादा रिटर्न, भारत हर तरह की ग्लोबल अनिश्चितता से गुजरने में सक्षम- मनीष चोखानी, Enam Holdings

Manish chokhani 1200

मनीष चोखानी ने बाजार में वेल्थ क्रिएशन के बारे में कहा कि लोगों में रिस्क लेके वेल्थ क्रिएशन पर जोर दिया है। लेकिन फिर भी अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए। मिडकैप को सतर्कता के साथ पोर्टफोलियो में रखना चाहिए। लार्जकैप शेयरों में निवेश की सुरक्षा ज्यादा रहती है। मार्केट में करेक्शन से घबराना नहीं चाहिए बड़ी तेजी के बाद बाजार में करेक्शन आता है