बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा! चौथे आरोपी की मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप हुई पहचान

ncp leader baba siddique was shot dead allegedly by three men in mumbai 1728790356445 16 9 NZlKv4

Forth Accused Identify as Mohammad Zeeshan Akhtar: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में चौथे आरोपी की पहचान हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है और वो इन तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था। जब निर्मल नगर में कोल गेट मैदान के सामने बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर खड़े थे, तो उस समय उन तीनों शूटर्स को हत्याकांड का ये चौथा आरोपी जिसकी पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर है वो बाहर से उनकी लोकेशन के बारे में तीनों शूटर्स को जानकारी दे रहा था।

हत्याकांड के बाद दो आरोपियों को तो तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि तीसरा आरोपी शिवकुमार भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। चौथा आरोपी जिसकी पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में हुई है वो पंजाब की पटियाला जेल में बंद था और 7 जून को वो जेल से बाहर आया था। पंजाब की जेल में ही जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था।

इसके पहले शनिवार (12 अक्टूबर) की रात को अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर से घर के लिए निकले ही थी कि तभी कार से आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। फायरिंग के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं थी। बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। इस हमले में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो गोली लगी थी और एक गोली उनके सीने में लगी थी। मुंबई के कपूर अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी!

इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के हाथ होने का दावा किया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ‘ओम, जय श्री राम जय भारत… जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।’

सलमान और दाऊद गैंग की जो मदद करेगा…सोशल मीडिया पर दी धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था…. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। पोस्‍ट के अंत में लॉरेंस बिश्नोई का हैशटैग लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः  Baba Siddique Shot: पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया बाबा सिद्दीकी का शव