बिग बॉस फेम एक्ट्रेस पर अटका सिराज का दिल! ‘1 लाइक’ से शुरू हुईं अफेयर की खबर

Mahira Sharma with Siraj 2024 11 a2e0fcf2f0c148208f0b090f31d5594d 3x2 AX0K0H

मोहम्मद सिराज भले इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हों लेकिन इंडिया में उनकी चर्चा जोरों पर है. सिराज इस समय अपनी धारदार बॉलिंग नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस फेम माहिर शर्मा और डीएसपी सिराज के बीच डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. सिराज ने सोशल मीडिया पर ऐसी हरकत की है जिससे लोगों को कहना है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर पक रहा है.