Bishnoi Gang Threats to Salman: पुलिस अब फिल्म स्टार सलमान खान के घर के आसपास चौबीसों घंटे निगरानी रख रही है. उसे डर है कि कहीं बिश्नोई गिरोह के मेंबर या किराए के गुंडे वहां न घुस जाएं. सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने मीडिया से कहा था कि परिवार ने सभी जरूरी सावधानियां बरती हैं और उन्हें अपने प्रशंसकों का समर्थन मिलने से मजबूती मिली है.
बिश्नोई ही नहीं…. सलमान को धमकियां देने के पीछे कौन, परिवार को क्या है शक
![बिश्नोई ही नहीं.... सलमान को धमकियां देने के पीछे कौन, परिवार को क्या है शक 1 Baba Siddique murder news Salman Khan Lawrence Bishnoi 2024 10 200b237735e1688249e8d1e82049489f 3x2 1apXZI](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Baba-Siddique-murder-news-Salman-Khan-Lawrence-Bishnoi-2024-10-200b237735e1688249e8d1e82049489f-3x2-1apXZI.jpeg)