बिहार के भागलपुर में BJP नेता पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

police 170234723889216 9

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटों बाद ही भागलपुर जिले के बबरगंज इलाके में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक और पार्टी कार्यकर्ता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घायल व्यक्ति की पहचान भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय वार्ड पार्षद के पति शशि मोदी के रूप में हुई है। भागलपुर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘घटना सोमवार को रात करीब साढ़े 11 बजे बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबगंज महादेव तालाब के पास गणेश पूजा समारोह के दौरान हुई। कुछ अज्ञात बदमाशों ने मामूली बात पर शशि मोदी और दो अन्य व्यक्तियों पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।’’

बयान में कहा गया है कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बयान के अनुसार, मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोदी भाजपा कार्यकर्ता हैं और इलाके में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं।

हथियारबंद हमलावरों ने BJP नेता पर बोला हमला

घटना सोमवार की सुबह पटना शहर के चौक इलाके में तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों द्वारा स्थानीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद हुई। घटना सोमवार को तड़के चौक इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई थी। भाजपा की बिहार इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल ने शर्मा की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘‘यह घटना बहुत दुखद है। शर्मा पार्टी के सक्रिय सदस्य थे… मैंने घटना के तुरंत बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की… और मुझे विश्वास है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।’’

चिराग पासवान ने घटना की निंदा की 

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शर्मा की हत्या पर टिप्पणी करते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘यह घटना चौंकाने वाली है और गंभीर चिंता का विषय भी है। कानून का भय अपराधियों में होना चाहिए… कानून को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने के बारे में सोच भी न सकें। मुझे यकीन है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।’’

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, जहां चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। राजग के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर हैं। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा।’’

यह भी पढ़ें: ‘हिंदू मुसलमान करते हैं,उनका दिल जिन्ना से भी…’,ओवैसी पर भड़के गिरिराज