बिहार: मुख्य सचिव ने रूसी सेना को जूते निर्यात करने वाली कंपनी का भ्रमण किया

bihar chief secretary visits company exporting shoes to russian army 1733939840647 16 9 4ftHKR

Bihar: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्थित एक निजी कंपनी का भ्रमण किया, जो रूसी सेना और अन्य यूरोपीय बाजारों में सुरक्षाकर्मियों के जूतों की आपूर्ति करती है।

बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मीणा ने आज हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने वाली कंपनी ‘कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां कार्यरत कुछ कारीगरों से बातें भी कीं। इस अवसर पर उद्योग निदेशक ने मुख्य सचिव को इस कंपनी के बारे में जानकारी दी। इस इकाई के प्रतिनिधि धनंजय कुमार पटेल ने बताया कि हाजीपुर में कंपनी में फिलहाल 300 कारीगर कार्यरत हैं, जिसमें 200 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के सेफ्टी और फैशन शूज की यूरोपीय देशों में काफी मांग है।

विस्तार योजना के तहत दस्ताने तथा पूरी सैन्य वर्दी भी तैयार करेगी कंपनी 

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने विस्तार योजना के तहत दस्ताने तथा पूरी सैन्य वर्दी भी तैयार करेगी, जिसके बाद यहां कार्यरत कार्यकारी कारीगरों की संख्या 300 से बढ़कर 900 हो जाएगी। पटेल ने बताया कि हमारे यहां जूतों के निर्माण में आयातित मशीन का इस्तेमाल होता है। मुख्य सचिव ने कहा कि कंपनी भारतीय सेना और अपने देश में भी अपने उत्पाद की खपत के अवसर को तलाशे और सरकार व जिला प्रशासन से हरसंभव मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी की बैठक खत्म, अरशद मदनी ने खारिज किया बिल