बिहार में कार्यरत UP की महिला टीचर पांच दिन से लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

teacher missing in bihar 1724826290744 16 9 CrPvAa

बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत उत्तरप्रदेश की एक शिक्षिका पिछले पांच दिन से कथित रूप से लापता है। कैमूर पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात्रि जारी एक बयान के अनुसार, कुदरा थाना अंतर्गत घटांव गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अनीता यादव (25) 23 अगस्त से लापता है।

कैमूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सोनारी गांव की रहने वाली अनीता की तस्वीर जारी की और आमजन से उसकी तलाश में मदद करने की अपील की। पुलिस ने अनीता के भाई रमेश यादव की शिकायत पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की।

रमेश यादव के अनुसार, उसकी बहन अनीता यादव कुदरा में एक किराए के मकान में रहती है और वह 23 अगस्त को मकान मालिक को बताकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। रमेश यादव ने अपनी बहन के अपहरण की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: स्‍कूल में थी छुट्टी, मौका पाकर हासिम-कासिम ने बना दी पक्की कब्र