यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में लट्ठ गाड़ दिया. 22 साल के युवा ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर मेजबानों को दिखा दिया कि उसे हल्के में लेने की भूल कतई ना करें. जायसवाल की नाबाद 90 रन की पारी के दम पर भारत को 218 रन की बढ़त मिल गई है. यशस्वी ने इस दौरान मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.