बीच मैदान में ठोकी ताल…यशस्वी जायसवाल ने लाबुशेन-स्टार्क का उड़ाया मजाक

Yashasvi Jaiswal 28 2024 11 16bde8dcf3af6977635431207590cb9f 3x2 Ngh6OO

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में लट्ठ गाड़ दिया. 22 साल के युवा ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर मेजबानों को दिखा दिया कि उसे हल्के में लेने की भूल कतई ना करें. जायसवाल की नाबाद 90 रन की पारी के दम पर भारत को 218 रन की बढ़त मिल गई है. यशस्वी ने इस दौरान मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.