बीते एक साल में Gold ETF ने दिया 22% तक रिटर्न, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

gold pexels glo1ql

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन आगे भी बने रहने के आसार हैं। ऐसे में इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 5-10 फीसदी होनी चाहिए। निवेशक गोल्ड ईटीएफ में यह निवेश कर सकते हैं। बीते एक साल में ज्यादातर गोल्ड ईटीएफ ने 21-22 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है