Commodity Markets This Week: नया शुरू हो रहा सप्ताह महत्वपूर्ण है। इसमें कई प्रमुख आर्थिक डेटा रिलीज हो सकते हैं, जो कमोडिटी बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं। चीन में, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI 1 और 3 दिसंबर को सामने आएगा। निकट भविष्य में एल्यूमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की अनुमान है
बीते सप्ताह क्रूड 3.6% और गोल्ड 1.6% टूटा, नए वीक में इन चीजों से तय होगी कमोडिटी मार्केट की चाल
![बीते सप्ताह क्रूड 3.6% और गोल्ड 1.6% टूटा, नए वीक में इन चीजों से तय होगी कमोडिटी मार्केट की चाल 1 gold silver zzSuCW](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/gold-silver-zzSuCW.jpeg)