
Tata Steel पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि बुधवार को कमाई के लिए Tata Steel के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 155 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए