बुधवार 24 अक्टूबर को मार्केट खुलने के बाद इन 5 स्टॉक्स में बिकवाली करने से ट्रेडर्स का बनेगा पैसा

char chuka 2

Hero Motocorp पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 5000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 5143 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। हालांकि इसमें 5200 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए