बुधवार 30 अक्टूबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

market 23 c8m4j8

Adani Ports पर JM Financial की सोनी पटनायक ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए अदाणी पोर्ट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1420 से 1450 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1378 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1350 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए