बुमराह के बिना कप्तान और कोच पर मंडरा रहा खतरा !

jb bowl 2025 01 1b0666c0fc770c774379e8d727b679be 3x2 3YJhBj

आज के दौर में बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैच जीतने के बारे सोच सकते है पर बिना जसप्रीत बुमराह के कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना लगभग नामुमकिन नजर आता है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बुमराह नंबर वन मैच विनर है और वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते तो कोच और कप्तान की कुर्सी पर बड़ा खतरा मंडराता नजर आएगा क्योंकि टीम ने क्वालिफाई नहीं किया ये टॉप फोर में नहीं गए तो दोनों की छुट्टी हो सकती है