Champions Trophy Squad : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है. चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना तय है. विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले करुण नायर और टी20 स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन का चुना जाना मुश्किल है.
बुमराह होंगे चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा, सैमसन और करुण नायर को जगह नहीं
![बुमराह होंगे चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा, सैमसन और करुण नायर को जगह नहीं 1 mohammad shami with jasprit bumrah 2024 12 4d6cd387002924b3aaff0b62738ffcba 3x2 ftdIS6](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/mohammad-shami-with-jasprit-bumrah-2024-12-4d6cd387002924b3aaff0b62738ffcba-3x2-ftdIS6.jpeg)