बेंगलुरु बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, अबतक 5 लोगों की हुई मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

bengaluru building collapse 1729651118236 16 9 XQ5HKO

Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक में बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के बाद खोज एवं बचाव अभियान के दौरान चार और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शवों के मिलने के बाद, हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी जिसके बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रही हैं। उसने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी।

मलबे से निकले अबतक पांच शव

पूर्वी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी. देवराज ने बताया, ‘‘अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं और पांच अन्य घायल हैं। मलबे में अभी अन्य तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है।’’ उन्होंने बताया कि अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि यह सात मंजिल इमारत थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पूरी इमारत ढह गई जिससे लोग उसके मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें: मंगलवार को 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान