बेखौफ खेलना अभिषेक शर्मा की सबसे बड़ी ताकत

series sum 2025 02 44784981324f1b14f1ebc44cfa8e3bd4 3x2

नई दिल्ली. धाकड़ बैटिंग के लिए मशहूर हो चुके अभिषेक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके पास मैदान के किसी भी कोने में छक्का मारने की ताकत है. तेज गेंदबाज हों या स्पिनर दोनों के खिलाफ वो अपने सारे शॉट्स खेल सकते हैं. थर्डमैन से लेकर डीप फाइन लेग तक किसी भी एरिया में अभिषेक अपने मन मुताबिक छक्के लगाते हैं. स्पिनर्स के खिलाफ खड़े-खड़े वो काफी लंबे छक्के मारते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों पर वह काफी मजबूत हैं. यही वजह है कि उनका कट और पुल गेम काफी बेहतरीन है. ऐसे बल्लेबाज के लिए फील्डिंग सेट करना या कोई रणनीति बनाना किसी भी कप्तान के लिए काफी मुश्किल होता है.

प्रातिक्रिया दे