ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों से पहले तीन आईटी कंपनियों के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। इन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे। इस अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म को टेक शेयरों में 17 पर्सेंट गिरावट की आशंका है, लेकिन कंपनियों के बारे में टिप्पणी ज्यादा नेगेटिव नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने मांग और मार्जिन के मोर्चे पर बेहतर संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है