बेयर मार्केट की एंट्री! BSE SME IPO इंडेक्स अपने शिखर से 20% टूटा, निवेशकों के लिए बजी खतरे की घंटी?

BSE SME IPO index: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का एसएमई आईपीओ (BSE SME IPO) इंडेक्स अब ‘बेयर मार्केट’ जोन में चला गया है। जब कोई इंडेक्स अपने हालिया शिखर से 20% या उससे अधिक गिर जाता है, तो उसे ‘बेयर मार्केट’ माना जाता है