कई ग्राहकों ने क्रेडिट कार्ड की अपनी लिमिट घटाए जाने की शिकायत की है। अचानक लिमिट घट जाने से कुछ ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आखिर बैंक ग्राहक की क्रेडिट कार्ड लिमिट क्यों घटाते हैं, क्या इसके लिए ग्राहक भी जिम्मेदार है
(खबरें अब आसान भाषा में)