ब्रिटेन ने चागोस द्वीप, मॉरीशस को वापिस लौटाने के बारे में एक समझौता होने की घोषणा की है. इसके साथ ही, ब्रिटेन के इस अन्तिम अफ़्रीकी औपनिवेशिक क्षेत्र पर दशकों से चला आ रहा विवाद और वार्ताओं का सिलसिला ख़त्म हो गया है.
ब्रिटेन से चागोस द्वीप, मॉरिशस को लौटाने का समझौता
![ब्रिटेन से चागोस द्वीप, मॉरिशस को लौटाने का समझौता 1 image560x340cropped V6q67N](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-V6q67N.jpeg)