ब्लेंडेड ATF का इस्तेमाल जरूरी करने से पहले एयरलाइंस ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए रखी यह मांग

JetFuelAFB M2dwwy

एयरलाइंस ने ब्लेंडेड ATF का इस्तेमाल जरूरी करने से पहले डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए ऐसे ATF पर एक्साइज ड्यूटी में 2 पर्सेंट की कटौती का अनुरोध किया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘एयरलाइंस ने ब्लेंडेड ATF के इस्तेमाल की समयसीमा तय करने से पहले डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर एक्साइज ड्यूटी में छूट पर विचार करने का अनुरोध किया है। एयरलाइंस का कहना है कि भारत में सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी ज्यादा है’