ब्लॉक डील के चलते 7% टूटे शेयर, लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी 271% मुनाफे में

market 1 4bHJ6E

Stock Market News: एक शेयर ऐसा है, जब से मार्केट में लिस्ट हुआ, हर महीने पॉजिटिव रिटर्न दिया। एक साल में आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब चार गुना होने की राह पर था लेकिन फिर एकाएक तगड़ा ब्रेक लगा और एक दिग्गज निवेशक के शेयर बेचने की रिपोर्ट पर शेयर 7% टूट गए। हालांकि आईपीओ निवेशक अब भी तगड़े मुनाफे में हैं

प्रातिक्रिया दे