
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने, आने वाली पीढ़ियों के डिजिटल सशक्तिकरण और सरकार व औपचारिक अर्थव्यवस्था में नागरिकों की भागेदारी पर चर्चा करने के लिए, गुरूवार को यूएन मुख्यालय में एक संगोष्ठि का आयोजन किया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष के सचिव इवोर फ़ुंग, यूएनडीपी के प्रशासक अख़िम श्टीनर और यूएन प्रमुख के प्रौद्योगिकी दूत अमनदीप सिंह गिल सहित अनेक हस्तियाँ अपने विचार रखेंगे. इस संगोष्ठि का सीधा प्रसारण 10:30 बजे से यहाँ देखा जा सकता है…