22 और 23 सितम्बर को आयोजित हुए भविष्य के शिखर सम्मेलन में, दुनिया भर से आए युवजन ने शिरकत की और अपनी बात दुनिया तक पहुँचाने की कोशिश की. भविष्यॉ-सम्मेलन को एक पीढ़ी के समय में एक बार मिलने वाला अवसर क़रार दिया गया, जिसमें दुनिया के सामने दरपेश चुनौतियों का सामना करने में, युवजन की आवाज़ों को भी अहमियत दिए जाने की पुकारें लगाई गईं… (वीडियो) (Hindi Video)
भविष्य-सम्मेलन: बेहतर भविष्य की ख़ातिर, युवजन की पुकार
![भविष्य-सम्मेलन: बेहतर भविष्य की ख़ातिर, युवजन की पुकार 1 image560x340cropped EJU4w0](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-EJU4w0.jpeg)